नमस्कार साथियों,
आज हम सिखाने वाले हैं कि हम कैसे फ्री में वेबसाइट बनाएं | वैसे तो वेबसाइट बनाना बड़ा ही आसान है क्योंकि आजकल ऐसे प्लेटफार्म आ गए हैं जहां से आप आसानी से फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं | बनाने के लिए मैं कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिनके माध्यम से आप फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं|
ब्लॉगर से वेबसाईट फ्री मे कैसे बनायें
ब्लॉग मे वेबसाईट बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है -
एक गूगल या जीमेल खाता का होना बहुत जरूरी है तभी आप अपना एक फ्री वेबसाईट बना सकते है यदि ईमैल नहीं है तो अपना एक नया जीमेल खाता बना ले जिससे कि आप अपना एक फ्री वेबसाईट बना सके |
इस पोस्ट को पढे - ईमेल या गूगल खाता कैसे बनाए ?
1 स्टेप - सबसे पहले आपको www.blogger.com कि वेबसाईट पर आना होगा |
2 स्टेप - CREATE YOUR BLOG का एक विकल्प दिखाई दे रहा होगा उस पर आपको क्लिक करना होगा |
3 स्टेप -